संवाददाता, अक्टूबर 13 -- यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर समेत श्रीराम जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों में केसरिया ध्वज ही लहराएगा। इसमें इक्ष्वाकु के राज चिह्न कोविदार वृक्ष उपनाम (कचनार) के अलावा सूर्यवंश के प्रतीक सूर्य चिह्न भी दर्ज होगा। समन्वय के प्रतीक चिह्न ओंकार को भी ध्वज पर स्थान मिलेगा। यह निर्णय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने संत-समाज से परामर्श के बाद किया है। इसका खुलासा तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने विशेष भेंट में किया। उन्होंने बताया कि ध्वज पर तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय को अधिकृत कर दिया गया है। राम मंदिर के ध्वज की आकृति चौकोर और चौड़ाई 11 फीट, लंबाई 22 फीट होगी। ध्वजारोहण के लिए विवाह पंचमी की तिथि 25 नवम्बर है। पूर्णाहुति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ध...