नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर और छतों से पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रही। महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बना। करीब एक किलोमीटर लंबे रोडशो के दौरान 12 स्थानों पर स्वागत द्वार बनाया गया है। सात जगह पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं। लोक कलाकार अपने गायन व नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अयोध्या आने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी यात्रा और ध्वजारोहण के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि अयो...