कमलाकान्त सुन्दरम, मई 4 -- अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर कलश के अलावा परकोटे के छह मंदिरों के शिखर के कलशों को स्वर्ण मंडित करने की योजना को साकार रूप देने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। कलशों को स्वर्ण मंडित करने के लिए स्वर्ण आवरण तैयार करा लिया गया है। इस आवरण को कलश के ऊपर वस्त्र की तरह पहना दिया जाएगा। फिलहाल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक-एक चरण निर्धारित कर योजना को पूरा करने की रणनीति तय की थी। उसी रणनीति के तहत मुख्य मंदिर के अलावा परकोटे के सभी छह मंदिरों के पाषाण शिला से कलश तैयार कराया गया है। परकोटे के छह मंदिरों के कलश की डिजाइन व उनका आकार एक जैसा है। यह कलश मंदिरों के अनुसार ही निर्धारित किया गया था। वहीं राम मंदिर का कलश मुख्य मंदिर के आकार के आधार पर तैयार कराया गया था जो कि साइज के लिहाज से काफी बड़ा है। यद्यपि इनका ठ...