संवाददाता, नवम्बर 20 -- अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण की तिथि पर 25 नवम्बर को सुबह छह बजे से अपराह्न ढ़ाई बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके कारण ही आमंत्रित अतिथियों के प्रवेश के कार्यक्रम को लेकर नया प्लान तैयार किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया कि पुलिस प्रशासन से समन्वय के आधार पर ही व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों के पालन के कारण ही सभी अतिथियों को 24 नवम्बर को आमंत्रित किया गया है जो भी 24 नवम्बर को सायंकाल तक आ जाएंगे, उन्हें आराम रहेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को आने वालों को असुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आमंत्रित माताओं को बच्चों को साथ न लाने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल, लाइसेंसी हथियार व अंगरक्...