नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- यूपी के अयोध्या राममंदिर में ध्वजारोहण के अनुष्ठान से पहले गुरुवार को 501 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा ने अयोध्या धाम को राम के रंग में रंग दिया। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या एक और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। 25 नवंबर का ध्वजारोहण का क्षण केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि करोड़ों सनातन भक्तों की भावनाओं और रामायणकालीन परंपरा का पुनर्जागरण होगा। इसी भव्य तैयारी की कड़ी में शुक्रवार से शुरू हो रहा पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान, जिसकी प्रथम शृंखला गुरुवार को सरयू तट से निकली भव्य कलश यात्रा बनी। महर्षि वशिष्ठ वेद विद्यालय मांझा तिहुरा व वेद विद्यालय कारसेवक पुरम सहित अन्य गुरुकुलों के बटुक ब्रह्मचारियों की टोली अग्रिम पंक्ति में धर्म ध्वजा लेकर चल रही थी जबकि उनके पीछे मुख्य यजमान डा. मिश्र ...