संवाददाता, नवम्बर 23 -- यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का सपना साकार हो चुका है। गत वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के हाथों गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 25 नवंबर को नवनिर्मित राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ इसकी पूर्णता का उद्घोष किया जाना है। कार्यक्रम को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है और अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। ध्वजरोहण कार्यक्रम के लिए तीन दशक पूर्व अयोध्या में गठित हुई इस्लामीकरण विरोधी सेना के तत्कालीन कमांडर डा मृदुल शुक्ल को भी आमंत्रित किया गया है। एनबीआरआई लखनऊ में वैज्ञानिक डॉ मृदुल कल्ली ग्राम में 10 किमी के ग्रीन बेल्ट विकास कार्यक्रम से जुड़े हैं। साथ ही देहात क्षेत्र में विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।विज्ञान भारती के...