कमलाकान्त सुन्दरम, नवम्बर 8 -- राम मंदिर के शिखर पर 25 नवम्बर को आयोजित ध्वजारोहण समारोह के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता है। जिन्हें निमंत्रण पत्र मिल चुका है, वह अपनी खुशी अपने सगे सम्बन्धियों के साथ साझा करने के अलावा सोशल मीडिया एकाउंट में भी साझा कर रहे हैं जबकि दूसरे लोग अपने सम्पर्को के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने यह खुलासा किया है कि पूरा कार्यक्रम पूर्वी उत्तर प्रदेश पर आधारित है और इसके अन्तर्गत अयोध्या जनपद में संत-महंतो सहित तीन हजार लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा साढ़े तीन हजार लोग शेष पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का तात्पर्...