कमलाकान्त सुन्दरम, जून 24 -- अयोध्या राम मंदिर में देश-विदेश से तमाम प्रमुख हस्तियों, उद्योगपतियों और आम जनता ने दिल खोलकर दान कर रहे हैं। इसमें कुछ नाम खास तौर पर चर्चा में रहे हैं जिन्होंने बड़ी रकम दान की। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने गुप्त दान किया है। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई में के रहने वाले एक उद्यमी ने 175 किलो सोना (करीब 150 करोड़ रुपये) गुप्तदान किया है। इससे मंदिर के दरवाजे-चौखट लगाए गए हैं। राम मंदिर में धन के साथ स्वर्ण समर्पण (दान) करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी श्रृंखला है लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने उसी श्रद्धालु का समर्पण प्राप्त किया है जिन्होंने अपना समर्पण गोपनीय रखने की पहली शर्त को स्वीकार की। ऐसे ही मुम्बई के एक उद्यमी श्रद्धालु ने राम मंदिर में करीब 175 किलो स्वर्ण का समर्पण किया है जिस...