नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी के अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर 25 नवम्बर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार कराए जा रहे ध्वज पैराशूट फैब्रिक का होगा जो 205 फिट की ऊंचाई पर लहराएगा। इस ध्वज की लंबाई 22 फिट व चौड़ाई 11 फिट निर्धारित की गई है और इसका वजन भी 11 किलो है। इस ध्वज के आरोहण के लिए नायलान की मोटी रस्सी का प्रयोग किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इस ध्वजारोहण के दौरान भारतीय सेना के जवान उनकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। भारतीय सेना के जवानों की टोली ने राम मंदिर में ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास भी सोमवार से शुरू कर दिया है। राम मंदिर के शिखर की ऊंचाई सतह से 161 फिट है। इस पर 44 फिट लंबा ध्वज दंड लगाया गया है। इस तरह शिखर की कुल ऊंचाई 205 फिट हो गई है। इस ध्वज में एक चक्र भी लगाया ग...