कमलाकान्त सुन्दरम, सितम्बर 29 -- यूपी में अयोध्या राम मंदिर भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने एक दिन पहले समिति की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा लक्ष्य है राम मंदिर व उससे जुड़ी परियोजनाएं अक्तूबर के अंत तक पूरी हो जाएं। उन्होंने बहुत भरोसे के साथ कहा कि हमने न्यास (तीर्थ क्षेत्र) से स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहे तो अनुशासन के साथ राम मंदिर के अलावा परकोटे के सभी मंदिरों और कुबेर टीला में श्रद्धालुओं को अक्तूबर के अंत में भेजने की तैयारी करें। समिति चेयरमैन मिश्र का यह भरोसा यूं नहीं था बल्कि एक-एक निर्माण के हर पहलुओं को जांचने परखने और अधूरी परियोजनाओं के पूरा होने के समय का पूरा गुणा-भाग करने के बाद पैदा हुआ था। यह उनके भरोसे का परिणाम है कि परकोटे में निर्माणाधीन तीनों लिफ्ट तैयार हो गए हैं। उत्तर द...