अयोध्या, दिसम्बर 15 -- अयोध्या में राम मंदिर परिसर और बड़ा होगा। बाह्य सुरक्षा दीवार के पास की और जमीन खरीदने का फैसला लिया गया है। ऐसा दीवार को एक सीध में बनाने के लिए किया जा रहा है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस दीवार की जो डिजाइन बनाई गई थी, वह जिग-जैग की तरह थी। यही कारण है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अतिरिक्त जमीन क्रय करेगी। यद्यपि कि तीर्थ क्षेत्र ने पहले भी कई प्राचीन भवनों व उससे जमीनों को कहीं विनिमय तो कहीं रजिस्टर्ड बैनामे के आधार पर ली है। इसके कारण श्रीराम जन्मभूमि परिसर 70 एकड़ से बढ़कर 108 एकड़ से अधिक हो चुका है। फिर भी करीब चार किमी लंबी बाउंड्री के लिए कई स्थानों पर जमीन खरीदने की आवश्यकता है। भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। तीर्थ क्षेत्र ने परकोटे के निर्माण के अवरोध को दूर करने...