कमलाकान्त सुन्दरम, नवम्बर 22 -- राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला ध्वज जिसका आकार -प्रकार 11 गुणा 22 फिट लंबा -चौड़ा है, परिसर में पहुंच गया है। यह त्रिस्तरीय ध्वज है जो रेशमी सिल्क का है और पीताम्बरी रंग में है जो कि अरुणिमा बेला में सूर्योदय के पूर्व क्षितिज पर बिखरी रश्मियों की लालिमा के समान है। ध्वज में पैराशूट फैब्रिक का स्तर लगाया गया है। इस पर हस्तकारी के जरिए भगवान राम के राजवंश का चिह्न कोविदार वृक्ष व सूर्यदेव के प्रतीक सूर्य व उनके मध्य में ओंकार का चिह्न बनाया गया है। इसे कुल 6 कारीगरों ने तैयार किया है। बताया गया कि शिखर की ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण इसमें इस्तेमाल की गयी नायलान डोरी का वजन भी काफी अधिक है जिससे इसे खींचने के लिए पर्याप्त ताकत लगानी पड़ती है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी व ध्वजारोहण समारोह के...