नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अयोध्या में राममंदिर पर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ आज यानी गुरुवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हो जाएगा। ध्वज पूजन का अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू होगा। अनुष्ठान के लिए गुरुवार की दोपहर ढ़ाई बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस बार यह आयोजन सरयू तट के संत तुलसीदास घाट पर किया गया है। अनुष्ठान को लेकर काशी व दक्षिण भारत समेत अन्य स्थानों से वैदिक आचार्यों का दल यहां पहुंच गया है। अनुष्ठान के मुख्य आचार्य काशी निवासी जयप्रकाश त्रिपाठी हैं। आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी पिछले जून माह में हुए राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार व परकोटे के छह मंदिरों सहित शेषावतार मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा के भी मुख्य आचार्य थे। वहीं अतिथियों को लाने के लिए नया प्लान भी तैयार किया गया है। इस अनुष्ठान में भी देश भर के 108 वैदिक आचार्यों को ...