अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर का दायरा और बढ़ेगा। चार किमी की परिधि में बाउंड्री (सुरक्षा दीवार) के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इस बाउंड्री के आकार-प्रकार के अलावा ऊंचाई और मोटाई को लेकर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त मंथन किया जा रहा है। उधर राम मंदिर की बाउंड्री पहले ही 70 एकड़ परिसर के अधिग्रहण के दौरान बनाई गयी है। इस बाउंड्री के बाहर लोहे की अलग ऊंची बाउंड्री भी बनाई गई है जो कि वर्तमान में भी मौजूद है। फिर भी यह बाउंड्री जिग-जैग स्वरूप में आड़ा तिरछा बनाई गई है। तीर्थ क्षेत्र इस बाउंड्री को पूरी तरह चौकोर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए अतिरिक्त भूमि भी लेनी पड़ेगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ इस सिलसिले में काफी समय से प्रयासरत है। इसमें कुछ हद सफलता मिली है ल...