अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं अयोध्या फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जूनियर बालिका वर्ग का मंडलीय चयन ट्रायल किया गया। इसमें बाराबंकी, अयोध्या एवं सुल्तानपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसलिए शुक्रवार को जूनियर बालिका वर्ग का चयन ट्रायल किया गया। इस ट्रायल में अंशिका पाल अयोध्या, प्रियांशी पाल सुल्तानपुर, शव्यया रस्तोगी, सोहनी, खुशबू, अनामिका, प्रिया, राखी, प्रीति, अंशिका गरिमा, आंचल, आकांक्षा, अंजली सोनी, आरुषि, जोया बाराबंकी जिले का चयन हुआ। चयन ट्...