अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संकुल स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। समापन पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं ममता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता के तहत अंडर- 14 का फाइनल मुकाबला गोरखपुर और मिर्जापुर के मध्य खेला गया। गोरखपुर की टीम ने मिर्जापुर को पराजित किया। मेरठ ने अयोध्या को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 के मुकाबले में गोरखपुर ने देवीपाटन को पराजित कर विजेता बना। वाराणसी ने अयोध्या को पराजित किया। 19 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में वाराणसी ने मिर्जापुर का पराजित किया। समापन मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान शिव करण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह,...