अयोध्या, नवम्बर 10 -- तारुन, संवाददाता। गांव के लोगों को टीकाकरण सहित इलाज की सुविधाएं देने के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाया गया उप स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया है। विकास खण्ड तारुन क्षेत्र के बेरुगंज से करीब एक किमी की दूरी पर हथिगो जाने वाले मार्ग के किनारे निर्जन व सुनसान इलाके में उप स्वास्थ्य केंद्र को बनवा दिया गया था। करीब सात साल पहले केंद्र का निर्माण कराया गया था। इसमें आवासीय कमरा सहित अन्य सभी सुविधाएं मुहैया थी। लेकिन केंद्र पर प्रकाश व्यवस्था नदारद थी। बिजली की व्यवस्था न होने से उप स्वास्थ्य केंद्र पर निवास करना स्वास्थ्य कर्मी के लिए टेड़ी खीर था। सुनसान निर्जन स्थान पर बने होने के कारण अराजक तत्वों ने खिड़की,दरवाजे,टाइल्स सहित अन्य सामान तहस-नहस करने के साथ ही केन्द्र की बाउंड्री वाल भी गिरा दी। के...