अयोध्या, सितम्बर 12 -- रूदौली, संवाददाता। अयोध्या- लखनऊ रेलखंड स्थित रुदौली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधा से निजात दिलाने के लिए विधायक रामचंद्र यादव ने डीआरएम सुनील कुमार वर्मा से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। विधायक ने स्थानीय लोगों के आक्रोश को बयां करते हुए जनहित में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म- दो से नगर की ओर आवागमन के लिए रास्ते को तत्काल खोलने की मांग की। विधायक ने डीआरएम को अवगत कराया कि रेलवे विभाग ने प्लेटफॉर्म नंबर- दो से रूदौली नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर ऊंची दीवार बना दी है। इसलिए स्टेशन के दक्षिण दिशा में रहने वाले लाखों यात्रियों व व्यापारियों को स्टेशन पहुंचने के लिए ओवरब्रिज से होकर एक किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचना पड़ रहा है। विधायक ने बताया कि सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम दर्शन के लिए कई जिलों से लाखो...