संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सांथा ब्लॉक अंतर्गत सेखुई उर्फ कोटिया गांव निवासी अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य दिनेश मणि त्रिपाठी की सबसे छोटी पुत्री शशि त्रिपाठी का चयन महाराज दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या में परास्नातक पाठ्यक्रम कम्युनिटी मेडिसिन के लिए हुआ है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इससे पूर्व शशि त्रिपाठी का चयन मेडिकल कॉलेज, एटा में भी हो चुका है। शशि ने एमबीबीएस की पढ़ाई सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ से पूरी की है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई। इसके बाद उन्होंने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग, बस्ती से हाईस्कूल तथा बेगम खैर इंटर कॉलेज, बस्ती से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। शशि त्रिपाठी की माता श्रीमती विमला त्रिपाठी आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, अगौन...