कन्नौज, जनवरी 19 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. डीएस मार्तोलिया को दो दिन पहले प्रदेश शासन ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था। जिसको लेकर सोमवार को कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई। साथ ही प्रोफेसरों ने उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजकीय मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन में स्थित कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में सोमवार को दोपहर 12 बजे करीब विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी पाल, सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह, मनोरोग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपुल सिंह, डॉ. मंजुला सिंह, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. अतहर, आर्थो के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश बाजपेई, बाल रोग की विभ...