अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए 437 स्मार्ट क्लास और 72 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब की स्थापना की गई है। प्रत्येक स्मार्ट क्लास की स्थापना पर ढाई से तीन लाख रुपये की लागत आई है। वहीं, 72 आईसीटी लैब में पांच-पांच कंप्यूटर उपलब्ध हैं, जिनकी स्थापना लागत पांच से छह लाख रुपये प्रति लैब रही है। इन लैबों में बच्चों को कंप्यूटर और डिजिटल तकनीक से संबंधित शिक्षा दी जा रही है, जिससे वे आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें। 2024 और 2025 में तेजी से हुआ विस्तार पिछले वर्ष यानी 2024 में अयोध्या जिले में 225 स्मार्ट क्लास और 12 आईसीटी लैब स्थापित किए गए थे। इस वर्ष 2025 में इस दिशा में और तेजी लाते हुए 212 नई स्मार्ट क्लास ...