अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या, संवाददाता। योगी सरकार रामनगरी में स्वच्छता के साथ टायलेट की समस्या को भी दूर कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 15 करोड़ रुपये की लागत से 35 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि आम जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना भी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इन 35 शौचालयों के निर्माण के लिए 13 स्थानों पर काम तेजी से शुरू हो चुका है। यह शौचालय नगर निगम क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बनाए जा रहे हैं, जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। इन शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां स्वच्छ पानी की आपूर्ति...