लखनऊ, अक्टूबर 28 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अयोध्या महायोजना-2031 की समीक्षा, कहा, अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने -अयोध्या को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी और सस्टेनेबल सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री -अयोध्या में 8,594 करोड़ रुपये के निवेश से 159 परियोजनाएं शुरू होंगी: योगी -अयोध्या विज़न 2047 के तहत आध्यात्मिक नगरी, ज्ञान नगरी, उत्सव नगरी और हरित नगरी के रूप में होगी पहचान -टाउनशिप, सड़कों और नागरिक सुविधाओं की योजना तैयार -मुख्यमंत्री का निर्देश, हर परियोजना पर्यावरणीय दृष्टि से सस्टेनेबल हो, सरयू नदी तट और हरित पट्टियों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए -मुख्यमंत्री का निर्देश मिश्रित और औद्योगिक भूमि का दायरा बढ़ाएं -सीवरेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नवाचारों को बढ़ा...