संवाददाता, मई 22 -- राम मंदिर में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। अयोध्या में तीन जून से एक बार फिर भव्य उत्सव मनाया जाएगा। पिछली बार 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम लला (बाल राम) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था। अन्य नव निर्मित मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक समारोह उसी दिन किया जाएगा। इस बार राम दरबार सहित अन्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अंतिम रूप प्रदान करेंगे। इस मौके पर सम्बन्धित निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के सत्यापन के साथ समीक्षा बैठक यहां गुरुवार से शुरू होगी। इस बैठक के लिए समिति चेयरमैन मिश्र भी यहां गुरुवार को मध्याह्न अयोध्या पहुंचेंगे। तीन दिवसीय इस बैठक के पहले सत्र म...