अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। रामकथा पार्क में सातवें संस्करण की भव्य फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का शुभारंभ सोमवार की शाम हो गया। जिसमें भगवान शिव के रूप में फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह ने अपने अभिनय से राम भक्तों का मन मोह लिया और नारद मुनि की भूमिका में फिल्म स्टार अवतार गिल ने राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पार्वती के रूप में बॉलीवुड कलाकार सोनम तिवारी ने अभिनय किया। 120 फीट ऊंचे मंच पर थ्रीडी तकनीक के साथ शुरू हुई इस रामलीला में पहले दिन नारद मोह के प्रसंग का मंचन किया गया। यह आयोजन 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार रामलीला की खासियत 240 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा, जो इसे और भी भव्य बनाएगा। इसके साथ ही 190 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। बड़े बड़े कलाकार निभा रहे पात्र...