अयोध्या, नवम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। समारोह के मुख्य अतिथि रहे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह के साथ कंपोजिट विद्यालय डाभासेमर में गुरुवार को जिला परियोजना प्रबंध इकाई का फीता काटकर शुभारंभ किया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। रूम टू रीड इंडिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अयोध्या में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की शुरुआत की। यह पहल निपुण भारत के उस प्रमुख आधार 'पढ़ने के प्रति झुकाव' को जिला स्तर पर मजबूत करती है, जो एफएलएन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाता है। निपुण भारत का मानना है कि पढ़ना सीखना ही वास्तविक सीखने की शुरुआत है। बच्चा तभी पढ़ने में दक्ष होता है जब उसे प्रतिदिन पुस्तकों, कहानियों और पठन गतिविधियों से जुड़ने...