अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या, संवाददाता। शुद्ध पेयजल की सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीएसएल और यूनाइटेड वे मुम्बई ने अयोध्या शहर में कई स्थानों पर शुद्ध जल प्रदान करने वाले प्याऊ स्थापित जाएगा। इसका उद्घाटन रविवार को महंत ज्ञानदास की मौजूदगी में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर गिरीषपति त्रिपाठी ने किया। यह परियोजना हर दिन लगभग 1000 लोगों को पेयजल सेवा प्रदान करेगी। यह पहल एचएसबीसी इंडिया के सहयोग से की गई है। इस अवसर पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, टीएसएल के निदेशक सलाहकार मंडल आदेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बताया गया कि यह वाटर किओस्क शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, लेबर चौक एवं मुख्य बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाए गए हैं, जहां रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शुद्ध...