लखनऊ, जुलाई 9 -- यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' थीम पर बुधवार को एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण कर कीर्तिमान रचा जा रहा है। एक पौधा मां के नाम महा अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में किया। पूरा बाजार ब्लॉक के रामपुर हलवारा में विकसित किए गए त्रिवेणी वाटिका में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। योगी ने इस दौरान सेल्फी भी ली। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाराबंकी से इसकी शुरुआत की। अभियान के तहत सभी मंत्री जनपदों में रहकर पौधरोपण कर रहे हैं। इसके लिए नर्सरियों आदि में 52.43 करोड़ पौधे तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण के बाद कार्बन क्रेडिट के तहत सात किसानों को चेक भी दिए। इनके आलावा राज्यपाल आनंदी बेन ने बाराबंकी, उपमुख...