गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर-बस्ती मंडल की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सरयू नदी का जलस्तर अयोध्या में खतरे के निशान के नीचे पहुंच चुका है। वहीं तुर्तीपार में भी जलस्तर पिछले 24 घंटे में कम हुआ है। हालांकि तुर्तीपार में सरयू खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं राप्ती और रोहिन नदी का जलस्तर भी कम हुआ है। मंगलवार की सुबह आठ बजे अयोध्या में सरयू का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 64 सेंटीमीटर कम हुआ है। यहां सरयू खतरे के निशान से आठ सेंटीमीटर नीचे बह रही है। तुर्तीपार में सरयू नदी का जलस्तर 27 सेंटीमीटर कम हुआ है। वहीं बर्डघाट में राप्ती नदी खतरे के निशान से 3.19 मीटर नीचे बह रही है, जबकि त्रिमुहानी घाट पर रोहिन खतरे के निशान से 4.26 मीटर नीचे बह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...