गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को हुई बारिश के बाद भी गोरखपुर-बस्ती मंडल की नदियों के जलस्तर में खास फर्क नहीं दिख रहा है। अयोध्या के साथ ही तुर्तीपार में सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। वहीं राप्ती और रोहिन नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे हैं। अयोध्या में सरयू नदी के जलस्तर में 17 सेंटीमीटर की गिरावट तो तुर्तीपार में दो सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि दोनों स्थानों पर सरयू खतरे के निशान से ऊपर है। अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर तो तुर्तीपार में 49 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं, बर्डघाट में राप्ती नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 51 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई। यहां राप्ती खतरे के निशान से 3.70 मीटर नीचे बह रही है। रोहिन नदी के जलस्तर में त्रिमुहानी घाट पर लगातार गिरावट...