गौरीगंज, सितम्बर 15 -- अमेठी। अयोध्या के दर्शन नगर में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ महोत्सव में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना ब्लाक के माना मदनपुर निवासी एमडब्लूओ संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा तथा संग्रामपुर ब्लाक के रानीपुर करनाईपुर निवासी शिवम शर्मा को राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। श्रीकांत शर्मा ने अब तक 21 बार रक्तदान किया है। जबकि शिवम शर्मा 22 बार रक्तदान कर चुके हैं। दोनों को कार्यक्रम आयोजकों द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एमडब्लूओ के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा सहित संगठन के लोगों ने दोनों के सम्मानित होने पर खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...