अयोध्या, अक्टूबर 4 -- अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में अब जल्द ही एक नया टूरिस्ट स्पॉट विकसित होने वाला है। सीमेंट की एक कंपनी गुप्तार घाट के पास देश का सबसे बड़ा दीपक बनाने जा रही है। शुक्रवार को इस संबंध में आदित्य बिरला कंपनी के पदाधिकारी ने जिला अधिकारी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे ने बताया कि 14 फिट व्यास एवं 7 फीट ऊंचाई का यह दीपक गुप्तार घाट के पास स्थापित किया जाएगा। सीमेंट और कंक्रीट से बनाया गया यह दिया अयोध्या के लिए नया आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के परियोजना निदेशक मुदस्सिर म खान एवं अभय तोमर ने शुक्रवार को मेरे साथ उस स्थान को भी देखा। जल्द ही उनकी टेक्निकल टीम स्थान का भ्रमण कर एक प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करेगी उसके बाद उसे पर काम शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...