नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के अयोध्या जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। रात में किसान खेत में सिंचाई करने गया था। इस दौरान किसी ने किसान हत्या कर दी। मंगलवार सुबह किसान का खून से सना शव लोगों ने देखा। लोगों ने घरवालों को सूचना दी। हत्या की मिलते ही घर में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पलिया गोवा गांव निवासी जिला जज के सेवानिवृत ड्राइवर राम प्रकाश यादव के एकलौते पुत्र नागेंद्र कुमार उर्फ सोनू 40 वर्षीय बीती रात घर से थोड़ी दूर पर धान की रोपाई करने के लिए खेत की सिंचाई कर रहे थे। किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। सुबह लोगों ने खू...