अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या,संवाददाता । 'झूला झूलैं सियाराम, झुलावैं सखियां..' इन पदों के साथ श्रीरामजन्म भूमि व कनक भवन समेत विभिन्न मंदिरों मेंका झूलनोत्सव का रंग चटख होता जा रहा है। इस अवसर पर देर शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने के लिए मंदिरों में श्रद्धालु गण भी उमड़ रहे हैं। उधर चारु शिला मंदिर जानकी घाट में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य के सानिध्य में यहां मंडल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों से भगवान के युगल स्वरुपों को यहां लाकर उनकी झूलन झांकी सजाई गयी। इसके साथ सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया। वहीं में जेवनार कराकर स्वरुपों को विदा किया गया। रामलला देवस्थानम में भी उत्सव का आनंद बिखर रहा है। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के निर्देशन में इस मंदिर का जीर्णोद्धार दक्षिण भारतीय परम्परा...