मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मीरापुर। कस्बे में श्री रामलीला मण्डल के तत्वाधान में रामलीला बाज़ार में आयोजित पुरानी रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन की गई भगवान श्री राम व सीता माता के जन्म की भव्य लीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला बाज़ार में आयोजित पुरानी रामलीला के तीसरे दिन रामलीला का मंचन कर रहे स्थानीय कलाकारों द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम व जनकपुरी(मिथिला) में सीता माता के जन्म की भव्य लीला कर लोगों का मन मोह लिया।अयोध्या में भगवान श्री राम के साथ लक्ष्मण व भरत-शत्रुघ्न का जन्म होते ही पूरे अवध में खुशियां छा गयी। राजा दशरथ का महल किलकारियों से गूँज उठा चारों तरफ बधाइयां गाई गई व मिठाईयां बांटी गई। वहीं दूसरी तरफ़ जनकपुरी में राजा जनक के यहाँ सीता माता के जन्म पर उनके महल में उत्सव का माहौल बन गया। पूरा रामलीला ...