मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- अयोध्या में आयोजित आनंदोत्सव में कैबेनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि शुक्रतीर्थ भी धामों में एक अति महत्वपूर्ण धाम हैं क्योंकि शुक्रतीर्थ में पहली बार श्रीमद्भागवत कथा सुनाई गई थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शुकतीर्थ को भी धामों का धाम बनाने की आवश्यकता है। तीन दिवसीय आनंदोत्सव में मुजफ्फरनगर से अयोध्या पहुंचे समाजसेवी एवं उद्यमी सत्य प्रकाश रेशू ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व संतों के बीच मंच से बोलते हुए शुक्रतीर्थ को धामों का धाम बताया। सत्य प्रकाश रेशू की बात का संतों, राम जन्म भूमि के राजेंद्र पंकज, कैबेनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, हनुमान घडी के महंत राजू जी व कथा व्यास आचार्य शांतनु ने संबोधन करते हुए शुक्रतीर्थ को अयोध्या की तरह पूरे विश्व से जोड़ने के सुझाव पर सहमति दी। इस अवसर पर सत्य प्रकाश र...