संवाददाता, मार्च 10 -- अयोध्या में कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में शादी के अगले दिन ही एक नव विवाहित जोड़े की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी बिस्तर पर मृत मिली। बताया गया कि सहादतगंज के मुरावन टोला निवासी प्रदीप की सात मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया निवासी शिवानी से शादी हुई थी। आठ मार्च को वह पत्नी को विदा कर बारात के साथ घर आया था। रविवार शाम घर पर ही प्रीतभोज तय था। सुहागरात के बाद रविवार सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से प्रतिक्रिया नहीं मिली। सुबह लगभग 7:00 बजे दरवाजा तोड़ा गया तो प्रदीप कमरे में छत के पंखे से गमछे के सहारे लटका दिखा, जबकि पत्नी शिवानी बिस्तर पर पड़ी थी।पत्नी की गला घोंट हत्या के बाद फंदे से लटका कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में नव दंपत्ति क...