बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के पिकौरा गांव से शवयात्रा में शामिल लोग अयोध्या से दाह संस्कार कर लौट रहे थे। इसी दौरान घाट के पास खरीदारी को लेकर एक दुकानदार से विवाद हो गया। मामला किसी तरह शांत हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने बस को रास्ते में रोककर बैरिकेडिंग कर पथराव शुरू कर दिया। हमलावरों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर और यात्रियों से मारपीट भी की, जिससे कई लोग घायल हो गए। ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। पिकौरा गांव निवासी उमेश गुप्ता की पत्नी का निधन हो गया था। दाह संस्कार से लौटते समय कुछ लोग रास्ते में सामान खरीद रहे थे, तभी दुकानदार से कहासुनी हो गई। हालांकि विवाद को समझा-बुझाकर खत्म कर दिया गया, लेकिन बस आगे बढ़ने पर कुछ उपद्रवी फिर पहुंचे और...