लखनऊ, जून 18 -- - नियावां से पाटेश्वरी मंदिर होते हुए रामपथ तक बनेगी फोरलेन - नगर निगम क्षेत्र में और भी सड़कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित - 351 करोड़ की लागत से सीवर लाइन से जोड़े जाएंगे 27 हजार घर - विकास में संत-महंतों का सुझाव जरूरी लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या धार्मिक, सांस्कृतिक और बुनियादी ढांचे के विकास में नए आयाम स्थापित कर रहा है। अब वहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 'स्मृति द्वार' का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने इसकी स्वीकृति देते हुए निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है। इस परियोजना से अयोध्या की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गरिमा और बढ़ेगी। बाकरगंज में लौह पुरुष व गोंडा मार्ग पर बनेगा बाजपेयी द्वार अम्बेडकरनगर मार्ग में बाकरगंज ...