अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या में मंगलवार को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का रिहर्सल किया गया। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य आयोजन 25 नवंबर को होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे। ध्वज फहराने के साथ ही पूरे देश और विश्व को राम मंदिर की पूर्णता का संदेश दिया जाएगा। इससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी ध्वजारोहण का ट्रायल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...