लखनऊ, अक्टूबर 25 -- अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी शनिवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं। मंदिर ट्रस्ट इस कार्यक्रम को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह भव्य तौर पर मनाने की तैयारी में है। धर्मध्वज की स्थापना मंदिर निर्माण का काम पूरा हेाने का प्रतीक होगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी कैबिनेट के हिस्सा लेने की उम्मीद है। मंदिर ट्रस्ट अतिथियों को निमंत्रण भेज रहा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इसके बाद 5 जून 2025 को मंदिर में राम दरबार...