भागलपुर, अक्टूबर 30 -- गोराडीह (भागलपुर), संवाददाता। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भागलपुर के जगदीशपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हो गया है। अब सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही वर्ष 2005 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने भी विकास की नई करवट ली है। सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी शामिल थे। जगदीशपुर बाजार स्थित लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में डॉ. मोहन ने कहा कि यह धरती प्राचीन अंग प्रदेश की भूमि है, जिसकी राजधानी चंपानगरी रही है। इस पावन भूमि के लोग ऐतिहासिक निर्माण के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा द...