संवाददाता, मई 3 -- राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए भवन-निर्माण समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक के पहले दिन समीक्षा में पाया गया है कि निर्धारित समयसीमा से काम पीछे चल रहा है। इसके कारण जो काम 30 जून तक पूरा होना था, वह जुलाई-अगस्त तक जाएगा। फिलहाल समीक्षा रिपोर्ट को लेकर समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राम दरबार सहित सभी मंदिरों में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा पांच जून तदनुसार गंगा दशहरा को होगी। इसके पहले तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारम्भ तीन जून से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि श्वेत संगमरमर की एक शिला पर निर्मित राम दरबार की मूर्ति का निर्माण जयपुर राजस्थान में हुआ है। इसे 23 मई को अयोध्या लाया जाएगा। इसके साथ ही यथास्थान पर मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसी तरह से शेषावतार मंदिर जिसका नि...