संवाददाता, मई 11 -- जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिर के नजदीक मूलभूत जनसुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर कवायद तेज हो गई है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उन्नत आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण 18 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला यात्री निवास का निर्माण कराएगा। इसके लिए प्राधिकरण को मंदिर के निकट टेढ़ी बाजार-दुराही कुआं मार्ग पर नजूल विभाग की जमीन आवंटित हुई है। रामनगरी अयोध्या में जन सुविधाओं की बहाली योजना के तहत विभिन्न योजनाओं पर अलग-अलग विभागों की ओर से काम कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के वाहनों को खड़ा कराने के लिए राममंदिर के निकट रामकोट क्षेत्र में ही मल्टीलेवल मशीनीकृत पार्किंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर...