सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को अयोध्या जिले के आचार्य नरेन्द्रदेव कृर्षि एवं प्रौद्यौगिकी कुमारगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व जिले के 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वास्थ्य व खिलौनों की किट वितरित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने राज्यपाल के प्रति आभार जताने के साथ कार्यकर्त्रियों की भी सराहना की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं खेल किट प्राप्त करने वाले बाल विकास परियोजना बल्दीराय से 50 एवं सीडीपीओ कार्यालय धनपतगंज की 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...