अयोध्या, मई 29 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में मंगलवार की रात मौसम की सबसे गर्म रात के रूप में दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ 10 दिन बाद एक बार फिर अधिकतम पारा 38 डिग्री होने के बाद गर्मी ने बेहाल कर दिया। सुबह से ही सूर्य देवता की किरणें आग उगलने लगीं। हालांकि मौसम विभाग लगातार पुरवा हवाओं के चलने से आने वाले दिनों में बूंदाबादी की संभावनाओं को बनाए रखा है। नौतपा ने तीसरे दिन की रात से अपना असर दिखाया है। इस मौसम में अभी तक इतनी गर्म रात नही हुई जितनी मंगलवार को महसूस की गई है। हालांकि रविवार की रात तापमान 27.5 डिग्री हो गया था लेकिन इसके दूसरे दिन यानि सोमवार की रात पारा गिरा और 26.5 पर पहुंच गया। इसके बाद दूसरी रात फिर एकाएक तापमान ने उछाल मारी। बुधवार की सुबह सात बजने के साथ ही सूर्...