संवाददाता, जून 25 -- यूपी के अयोध्या में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक लॉन में लगी प्रदर्शनी में मेला देखने गए बालक को जबरन बाथरूम में खींचा फिर मारपीट कर उसके साथ कुकर्म किया गया। कुकर्म के बाद बालक की हालत देख परिवार वालों को मामले की जानकारी हुई। आरोपियों से इसकी शिकायत और पूछताछ पर पीड़ित बालक के परिवार से गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। प्रकरण में पीड़ित बालक के पिता ने बाप-बेटे समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल और डीएनए सैंपलिंग कराई है। बताया गया कि नाका क्षेत्र निवासी एक छह वर्षीय बालक शाम को फतेहगंज चौकी क्षेत्र स्थित एक लॉन में चल रहे प्रदर्शनी में मेला देखने गया था। आरोप है कि इसी दौरान नाका मुजफ्फरा चिथरिया टोला निवासी एक शख्स उसको बाथरूम में खींचकर ले गया तथा मारपीट कर उसके साथ कुकर्म...