संवाददाता, दिसम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य, दिव्य राममंदिर बनकर तैयार है। विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जा चुका है। लेकिन अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को शासन की ओर से सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में दी गई पांच एकड़ भूमि पर जमीन मिलने के छह साल बाद भी मस्जिद की आधार शिला तक नहीं रखी जा सकी है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ द्वारा यह जमीन इंडो इस्लामिक कल्चरण फाउंडेशन ट्रस्ट को सौंपी गयी है। फिलहाल ट्रस्ट की ओर से एक बार फिर मस्जिद का नया नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल किये जाने की कवायद शुरू की गई है। अब्दुल्लाह बिन मोहम्मद के नाम से प्रस्तावित मस्जिद का नया मानचित्र तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ट्...