संवाददाता, सितम्बर 27 -- विजयदशमी दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना का 100 वर्ष पूरा हो रहा है। इसके बाद शताब्दी वर्ष मनाया जाना है। शताब्दी वर्ष का आगाज यूपी में अयोध्या धाम के राम कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम से होगा। जिसमें संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का उद्बोधन होगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषभदेव जन्मभूमि दिगंबर जैन बड़ी मूर्ति अध्यक्ष और पीठाधीश रवींद्र कीर्ति स्वामी करेंगे। कार्यक्रम का जिम्मा महानगर संघचालक विक्रमा प्रसाद और महानगर कारवाह देवेंद्र को सौंपा गया है। पंच परिवर्तन के तहत कार्यकर्ता घर-घर और गांव-गांव तथा संबंधित समूह के पास जाएगें और उनको समाजिक सद्भाव व समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता अर्थात स्वदेशी को बढ़ावा के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- लखनऊ में अफसरों पर ...