लखनऊ, अक्टूबर 29 -- अयोध्या में चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अलग-अलग जिलों से आकर लखनऊ होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहन अलग-अलग रास्तों से जाएंगे। डायवर्जन गुरुवार की शाम छह बजे से 31 अक्टूबर को सुबह 08:00 बजे या परिक्रमा खत्म होने तक रहेगा। इसके बाद एक नवंबर को शाम 06:00 से 02 नवंबर को सुबह 08:00 बजे या परिक्रमा समाप्ति तक और 04 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से 05 नवंबर रात 11.00 बजे तक लागू रहेगा। किसी चिकित्सा संबंधी इमरजेंसी में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को अनुमति मिलेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। घर से निकलने से पहले देख ले रूट डायवर्जन 1-कानपुर से अम्बेडकरनगर, ...